Saturday, February 9, 2019
Learn English
सफल होने का राज
यदि आप अपने काम में कामयाब हो रहे हो तो यह बहुत ही अच्छी बात है, लेकिन आपको यह भी मालूम करना ज़रूरी है कि क्या आपको उसी एक काम में जितना वक़्त लगना चाहिए उससे ज्यादा तो नहीं लग रहा है ना ?
जब भी आप किसी भी काम को करने की शुरुआत करे, उससे पहले आप निश्चित कर ले कि आप उस काम को करने में कितना समय लगेगा.
इससे आपको आपकी स्पीड और इंटरेस्ट के बारे में पता चलेगा, क्यूंकि अक्सर उस काम को करने में हम ज्यादा वक़्त लगाते हैं जो हमे अच्छा नहीं लगता और यदि आपका इंटरेस्ट है काम में तो यक़ीनन ही आप उस काम को निर्धारित वक़्त से पहले ही पूरा कर लेंगे और अपनी सफलता के दुसरे मुकाम की ओर चल पड़ेंगे.
#2. Hard Work with Smart Work – कठिन परिश्रम करो पर हथियार से
आपने अपनी ज़िन्दगी में कई ऐसे लोग देखे होंगे जो बहुत कठिन परिश्रम अपनी ज़िन्दगी में करते हैं, कहने का अर्थ है कि वो दिन-रात मेहनत ही करते रहते हैं लेकिन फिर भी सफल नहीं हो पाते हैं.
क्या आप जानते हैं इसके पीछे की वजह क्या है ?
चलिए मै आपको बताता हूँ:-
दो तरह की मेहनत इंसान को करनी चाहिए एक Hard work और दूसरा Smart work.
यदि आप दोनों को अलग-अलग करते हैं तो यक़ीनन ही आप सफल तो होंगे लेकिन आप उतने सफल नहीं होंगे.
रिच डैड पुअर डैड
क्या स्कूल बच्चों को असली ज़िंदगी के लिए तैयार करता है ? मेरे मम्मी-डैडी कहते थे, ‘‘मेहनत से पढ़ो और अच्छे नंबर लाओ क्योंकि ऐसा करोगे तो एक...
